Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया

नोएडा के दादरी थानाक्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से अवैध हथियार तथा लूट ली गयी ट्रैक्टर ट्राली बरामद की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया

नोएडा:  नोएडा के दादरी थानाक्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से अवैध हथियार तथा लूट ली गयी ट्रैक्टर ट्राली बरामद की।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों ने एक व्यक्ति की सीमेंट से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली को हथियार के बल पर लूट लिया था।

उन्होंने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने 16 घंटे के अंदर एक मुठभेड़ के दौरान बदमाशों– विजय कुमार ,विष्णु शर्मा, पिंटू शर्मा तथा विनोद को गिरफ्तार किया ।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोलियां चारों के पैर में लगीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर उपायुक्त ने बताया कि उनके पास से पुलिस ने चार देसी तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार ,लूटे गये ट्रैक्टर और उसमें भरे हुए 320 कट्टे सीमेंट आदि बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

 

Exit mobile version