Site icon Hindi Dynamite News

धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दरभंगा में झड़प के एक दिन बाद पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया

बिहार के दरभंगा जिले में एक अन्य समुदाय के पूजा स्थल के करीब धार्मिक झंडा फहराने पर आपत्ति को लेकर हुई झड़प के सिलसिले में अब तक कम से कम 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दरभंगा में झड़प के एक दिन बाद पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया

पटना: बिहार के दरभंगा जिले में एक अन्य समुदाय के पूजा स्थल के करीब धार्मिक झंडा फहराने पर आपत्ति को लेकर हुई झड़प के सिलसिले में अब तक कम से कम 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दरभंगा जिले के मब्बी पुलिस चौकी क्षेत्र में बाजार समिति चौक के पास यह झड़प हुई थी।

राज्य के अपर महानिदेशक (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने सोमवार को पटना में संवाददाताओं से कहा, “दरभंगा में बाजार समिति क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए क्षेत्र में पर्याप्त बल तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस उक्त इलाके और उसके आसपास उचित निगरानी रख रही है।”

रविवार को हुये पथराव में स्थानीय लोगों सहित कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे।

दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने रविवार को संवाददाताओं से कहा था, “स्थिति अब नियंत्रण में है लेकिन एहतियात के तौर पर भारी संख्या में बल तैनात हैं।”

जिलाधिकारी ने शांति समिति की बैठक बुलाई थी जिसमें दोनों समुदायों के लोग शामिल थे।

जिलाधिकारी ने कहा था, “यह सलाह दी गई थी कि ऐसे स्थानों पर कोई झंडे न लगाए जाएं जहां पहले इन्हें नहीं लगाया गया हो या जहां स्थानीय लोगों को कोई आपत्ति हो। साथ ही, जिला प्रशासन को उन स्थानों के बारे में पहले से सूचित किया जाए जहां ये झंडे लगाए जाने हैं ताकि पर्याप्त व्यवस्था हो सके।”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा था, “विवाद सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सकता था। लेकिन दोनों पक्षों के कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव करना शुरू कर दिया।”

राज्य पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बिहार पुलिस ने पहले से ही राज्य में त्योहारों के मद्देनजर शांति भंग करने वाली उत्तेजक, आपत्तिजनक और निंदनीय सामग्री पोस्ट करने वाले लोगों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए अपने साइबर और सोशल मीडिया निगरानी प्रयासों को तेज कर दिया है।

अधिकारी ने कहा कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पहले ही राज्य के 44 साइबर पुलिस थानों और जिलों की पुलिस को सोशल मीडिया मंचों पर उत्तेजक, आपत्तिजनक और नफरत भरे संदेशों पर नजर रखने और ऐसे गैरकानूनी कृत्यों में शामिल व्यक्तियों या संगठनों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सतर्क कर दिया है।

 

Exit mobile version