Site icon Hindi Dynamite News

बहराइच: जुए की फड़ पर पुलिस की छापेमारी, 5 जुआरी गिरफ्तार

बहराइच के रुपईडीहा थानाक्षेत्र में काफी लंबे समय से चल रही जुए की फड़ पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान 5 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बहराइच: जुए की फड़ पर पुलिस की छापेमारी, 5 जुआरी गिरफ्तार

बहराइच: रुपईडीहा थानाक्षेत्र  में पुलिस ने जुआ खेलने वाले 5 जुआरी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि कई जुआरी भागने में सफल रहे।  रुपईडीहा थाना कोतवाली प्रभारी आलोक राव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बाबागंज के पास जुए का फड़ चल रहा है। इसके बाद उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच कर छापेमारी की और 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कई जुआरी भागने में कामयाब हो गए। 

रुपईडीहा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आलोक राव व बाबागंज चौकी प्रभारी अतीउल्ला खान के नेतृत्व में की गयी इस छापेमारी में दस हजार पाँच सौ नगदी भी फड़ से बरामद हुई। बरामद जुआरियों में दो निबिया, दो सुजौली और एक कस्बा बाबागंज का निवासी बताया जा रहा है। इन जुआरियों के ऊपर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस गिरफ्तार जुआरियों से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version