Site icon Hindi Dynamite News

पॉकेट एफएम ने लेखकों के लिए 250 करोड़ रुपये का कोष बनाया

 ‘ऑडियो’ मनोरंजन ऐप पॉकेट एफएम ने अपने मंच पर योगदान देने वाले लेखकों को भुगतान के लिए 250 करोड़ रुपये का कोष बनाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पॉकेट एफएम ने लेखकों के लिए 250 करोड़ रुपये का कोष बनाया

नयी दिल्ली:  ‘ऑडियो’ मनोरंजन ऐप पॉकेट एफएम ने अपने मंच पर योगदान देने वाले लेखकों को भुगतान के लिए 250 करोड़ रुपये का कोष बनाया है।

कंपनी ने कहा कि उसके मंच पर शीर्ष 10 लेखक चालू वर्ष के दौरान दो करोड़ रुपये से अधिक कमाने में सफल रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पॉकेट एफएम के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहन नायक ने कहा कि ऑडियो श्रृंखला लेखकों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है। यह उन्हें दुनियाभर में लाखों लोगों के साथ अपनी कहानियां साझा करने में सक्षम बनाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा लेखकों की सफलता की कहानियों से प्रेरित होकर, हर दिन हजारों लेखक हमारे समुदाय में शामिल हो रहे हैं…।’’

नायक ने बयान में कहा, ‘‘अपने लेखकों को समर्थन और पुरस्कृत करने के लिए, हमने लेखक समुदाय के लिए 250 करोड़ रुपये का ‘लेखक कोष’ अलग रखा है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि वे अपने काम के लिए वित्तीय रूप से प्रोत्साहित हों।’’

पॉकेट एफएम ने कहा कि औसतन छह अरब मिनट से अधिक मासिक ‘स्ट्रीमिंग’ के साथ उसकी ‘स्ट्रीमिंग’ 75 अरब मिनट को पार कर गयी है। वहीं सुनने वाले लोगों की संख्या 13 करोड़ पहुंच गयी है।

 

Exit mobile version