लखनऊ: लखनऊ में 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने अभूतपूर्व तैयारी की है। वहीं योगा डे में शामिल होने के लिए पीएम मोदी एक दिन पहले ही यानी आज राजधानी लखनऊ आ जाएंगे।
पीएम मोदी के लखनऊ दौरे का शेड्यूल
- दोपहर 3:50 बजे पीएम दिल्ली से अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
- 4.50 बजे शाम लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- 5.15 बजे हेलीकॉप्टर से सीतापुर रोड पर सीडीआरआई पहुंचेंगे। यहां प्रदर्शनी देखेंगे व पौधरोपण करेंगे।
- 6.00 बजे शाम को सड़क से एकेटीयू पहुंचकर भवन का लोकर्पण करेंगे।
- 6.50 बजे एकेटीयू से चलकर सड़क के रास्ते राजभवन पहुंचेंगे।
- 8.15 बजे सीएम आवास में रात्रिभोज के बाद राजभवन में रात्रि विश्रम करेंगे
पीएम मोदी 21 जून को तीसरे ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ कार्यक्रम स्थल रमाबाई अम्बेडकर मैदान में सुबह 6:30 मिनट पर पहुंचेंगे। 7:50 बजे तक पीएम 51 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। इसके बाद सुबह 8 बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं पीएम की सुरक्षा व्यावस्था के प्रभारी एडीजी जोन लखनऊ अभय कुमार प्रसाद रहेंगे।