Site icon Hindi Dynamite News

पीएम मोदी: भारत और नेपाल के रिश्‍ते हिमालय जितने पुराने

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 5 दिवसीय भारत दौरे पर हैं। आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच अहम समझौते हुए।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पीएम मोदी: भारत और नेपाल के रिश्‍ते हिमालय जितने पुराने

नई दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 5 दिवसीय भारत दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच अहम समझौते हुए। नेपाल के पीएम देउबा और पीएम मोदी ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल का संबंध हिमालय जितने पुराने हैं।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल पीएम देऊबा की यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब हम राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एक दूसरे के सुख और समृद्धि में समान रूप से भागीदार रहे हैं। दोनों देश एक-दूसरे की पीड़ा का अनुभव करते हैं, सुख-दुख में हमारी बराबर की भागीदारी रही है।

पीएम मोदी के भाषण की खास बातें

-कई क्षेत्रों में भारत- नेपाल मिलकर काम कर रहे है।
सौभाग्‍य है कि मुझे नेपाल के पीएम देउबा जी का स्‍वागत  करने का मौका मिला।

– पीएम ने कहा कि भारत-नेपाल के रिश्‍ते समृद्ध है।

– दोनों देशों की साझेदारी पर विस्‍तार से बात की।

-पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संबंध हिमालय जितने पुराने

– राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं दोनों देश

– कई विकास परियोजनाओं पर अहम बातचीत हुई

– हाइड्रो पावर योजना को तय समय सीमा में पूरा करेंगे

– नेपाल की हर संभव मदद करेगा भारत

Exit mobile version