Site icon Hindi Dynamite News

पीएम मोदी ने किया दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, मेगा रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम मोदी एक बड़ा रोड शो कर रहे हैं। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पीएम मोदी ने किया दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, मेगा रोड शो

मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्प्रेसवे के 9 किमी के पहले खंड का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं। दिल्ली-मेरठ एक्प्रेस-वे उद्घाटन के बाद पीएम मोदी अब यहां पर रोड शो कर रहे हैं, जिसे देखने के लिये भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

रोड शो करते पीएम मोदी

 

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही 11,000 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे देश को समर्पित करेंगे। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे कुल 135 किलोमीटर लंबा है। 

प्रधानमंत्री का ‘रोड शो’ निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू हुआ, यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का लगभग नौ किलोमीटर का पहला चरण है। इस पर छह किलोमीटर की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर से बागपत जाने का कार्यक्रम है जहां वह पूर्वी बाहरी एक्सप्रेस-वे को देश को समर्पित करेंगे।

पीएम मोदी के साथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

 

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे भारत का पहला 14 लेन का एक्सप्रेस-वे है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 14 लेन के अलावा 2.5 मीटर का साइकिल ट्रैक भी होगा। दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे बनने पर 7566 करोड़ रुपये का बजट है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली से मेरठ जाने में 45 मिनट का ही समय लगेगा, जबकि फिलहाल इस रूट पर अक्सर ट्रैफिक जाम होने की वजह से 2 घंटे से ज्याद समय लग जाता है। 
 

Exit mobile version