Site icon Hindi Dynamite News

उपराष्ट्रपति हामिद की विदाई पर पीएम बोले, आप महान राजनयिक और समर्पित नेता

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के विदाई समारोह के अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हामिद एक महान राजनयिक और एक समर्पित नेता हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उपराष्ट्रपति हामिद की विदाई पर पीएम बोले, आप महान राजनयिक और समर्पित नेता

नई दिल्ली: देश के 13वें उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है। इस अवसर पर राज्यसभा में गुरुवार को हामिद अंसारी के फेयरवेल कार्यक्रम के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका शुक्रिया अदा किया, और कहा कि आपसे काफी कुछ जानने-समझने का मौका मिला। इस असवर पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जिस तरह से आपने सदन को चलाया वह सराहनीय है। आपका यह कार्यकाल शानदार रहा।

पीएम मोदी ने कहा कि हामिद अंसारी एक महान राजनयिक और एक समर्पित नेता हैं। उन्होंने 10 साल तक संविधान के दायरे में रहते हुए काम किया। इनके परिवार का 100 साल का सार्वजनिक जीवन रहा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप 10 साल के कार्यकाल के बाद एक नए कार्यक्षेत्र की ओर कदम रखेंगे। आपकी फिटनेस को देखते हुए मुझे भरोसा भी है।

वहीं वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए, भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

Exit mobile version