साबरमती आश्रम पहुंचे मोदी-नेतन्याहू ने बापू को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का अहमदाबाद में रोड शो हुआ। आठ किलोमीटर लंबा यह रोड शो शहर के एयरपोर्ट से शुरू होकर साबरमती आश्रम पर खत्म हुआ। साबरमती आश्रम पहुंचे मोदी-नेतन्याहू ने बापू को श्रद्धांजलि दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2018, 11:37 AM IST

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज अहमदाबाद में रोड शो कर रहे हैं। आठ किलोमीटर लंबा यह रोड शो शहर के एयरपोर्ट से शुरू होकर साबरमती आश्रम पर खत्म होगा। 

 

साबरमती आश्रम पहुंचे मोदी-नेतन्याहू ने बापू को श्रद्धांजलि दी। इजरायली पीएम ने अपनी के साथ गांधी आश्रम में चरखा चलाया। 

 

बता दें कि यह दूसरी बार होगा जब पीएम मोदी किसी विदेशी नेता के साथ रोड शो कर रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ भी रोड शो किया था। इस रोड शो के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। साथ ही रोड के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रोड शो के लिए पूरे रास्ते में सड़क किनारे लगभग 50 मंच तैयार किये गए हैं। रोड शो के  बाद नेतन्याहू साबरमती आश्रममें महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

 

 

इस रोड शो के बारे में ऐसा कहा जा रहा था कि यह खुली जीप में किया जायेगा लेकिन सुरक्षा के लिहाज से रोड शो खुली जीप में नहीं किया गया। 

Published : 
  • 17 January 2018, 11:37 AM IST

No related posts found.