Site icon Hindi Dynamite News

UP Investors Summit: पीएम मोदी बोले- यूपी बन रहा है देश का ग्रोथ इंजन

प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने यूपी इन्वेस्टर्स समि‍ट को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में अब कोई भी सकारात्मक बदलाव देख सकता है, यहां अब साधन और संसाधनों की कमी नहीं रही और यह अब देश का ग्रोथ इंजन बन रहा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Investors Summit: पीएम मोदी बोले- यूपी बन रहा है देश का ग्रोथ इंजन

लखनऊ: पीएम नरेंन्द्र मोदी ने यूपी इन्वेस्टर्स समि‍ट को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में अब साधन और संशाधनों की कमी नहीं रही। उन्होंने कहा कि पहले यूपी में भय और डर का माहौल था लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है। उत्तर प्रदेश तेजी के साथ देश का ग्रोथ इंजन बन रहा है। 

पीएम मोदी के भाषण की खास बातें

-यूपी की तरक्की में साथ देने के लिए उद्यमियों का शुक्र‍िया

-यूपी में बहुत बड़ा परिवर्तन आ रहा है

-यूपी अनाज उत्पादन में आज नंबर 1 है

– यहां अब भय का माहौल खत्म हो रहा है और निवेश का माहैल बन रहा है

-यूपी को संभालने का श्रेय यहां के लोगों को

-योगी सरकार में रोजगार सृजन से जोड़ते हुए उद्योग नीति

-डिजिटल क्लीयरेंस सि‍स्टम से इज ऑफ डुइंग बिजनेस को मदद

-अलग-अलग सेक्टरों के लिए अलग-अलग नीति

-यूपी में सुपरहिट परफॉरमेंस के लिए योगी सरकार तैयार

-यूपी के विकास में छोटे उद्योग अहम

-फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने के लिए 100 फीसदी एफडीआई

-पीएम किसान संपदा योजना से होगा फायदा, बढ़ेगी आय

-2022 तक किसानों की आय दोगुना

-यूपी में बनेगा डिफेंस कॉरिडोर

-डिफेंस कॉरिडोर में 20 हजार करोड़ निवेश की संभावना

-डिफेंस कॉरिडोर से 2.5 लाख रोजगार सृजन की संभावना

-डिफेंस कॉरिडोर में आगरा, लखनऊ, झांसी, चि‍त्रकुट शामि‍ल

-यूपी के ग्रामीण इलाकों में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्ट‍िविटी

-मेरठ, वाराणसी में नई मेट्रो

यूपी के कई छोटे शहरों में बनेगा एयरपोर्ट 

-21वीं सदी में यूपी को नई ऊचाइंयों पर पहुंचाएंगे

-यूपी में पर्यटन क्षेत्र में काफी संभावनाएं

Exit mobile version