Site icon Hindi Dynamite News

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन, जानिये पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह राजकोट शहर के पास नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन, जानिये पूरा कार्यक्रम

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह राजकोट शहर के पास नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को जिस हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे वह राजकोट शहर के पास हीरासर गांव में है और यह गुजरात का पहला ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डा है।

इसके बाद मोदी राजकोट शहर के रेस कोर्स मैदान में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (एसएयूएनआई) योजना के आठवें और नौवें चरण का काम हाल में पूरा हुआ है, प्रधानमंत्री इसे जनता को समर्पित करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि इससे 95 गांवों में 52,398 एकड़ सिंचाई योग्य भूमि को पानी और सौराष्ट्र क्षेत्र के लगभग 98,000 लोगों को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल से ही प्रधानमंत्री एक ओवर-ब्रिज और एक नवनिर्मित पुस्तकालय का भी उद्घाटन करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को गांधीनगर में सेमीकंडक्टर्स से संबंधित ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

Exit mobile version