Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: पीएम मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर रेलवे स्टेशन को देंगे विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं का तोहफा, जानिये पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर के दौरे पर पहुंचने वाले है। पीएम मोदी इस दिन गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur: पीएम मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर रेलवे स्टेशन को देंगे विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं का तोहफा, जानिये पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर के दौरे पर पहुंचने वाले है। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी गोरखपुर समेत पूर्वांचल की जनता को बड़े तोहफे देंगे। वे यहां से 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

पीएम मोदी गोरखपुर दौरे के दौरान गोरखपुर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं का तोहफा भी दैंगे। इन सुविधाओं पर लगभग 498 करोड़ रूपये की लागत आयेगी जबकि लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा।

रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और यात्रा सुविधाओं से संबंधी कार्य पूर्ण होने के बाद स्टेशन बेहद भव्य और व्यापक होगा। सारी सुविधाओं के साथ गोरखपुर रेलवे स्टेशन में शहर की कलाकृतियों की झलक भी दिखाई देगी। स्टेशन के भवन में गोरखनाथ मंदिर का अक्स दिखेगा। एयरपोर्ट की तरह प्री-पेड टैक्सी की व्यवस्था कराने के साथ ही ई-रिक्शा का पंजीकरण कराकर व्यवस्था कराई जाएगी।

इससे पहले पीएम मोदी गोरखपुर में गीता प्रेस के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। 

प्रधानमंत्री 7 जुलाई को सुबह दिल्ली से रायपुर जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाग वे गोरखपुर जाएंगे।

Exit mobile version