Site icon Hindi Dynamite News

पीएम मोदी ने कहा, बजट सत्र में पास करायेंगे तीन तलाक बिल, मुस्लिम महिलाओं को देंगे तोहफा

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। बजट सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से तीन तलाक बिल को पास करवाने की अपील की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पीएम मोदी ने कहा, बजट सत्र में पास करायेंगे तीन तलाक बिल, मुस्लिम महिलाओं को देंगे तोहफा

नई दिल्ली: आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। बजट सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से तीन तलाक बिल को पास करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर यह बिल पास हो जाता है तो मुस्लिम महिलाओं को यह एक बड़ा तोहफा होगा। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति बोले, 2022 तक देश के हर गरीब को घर उपलब्ध कराने की योजना

 

पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट सत्र  सामान्य लोगों की आशाओं को पूरा करने वाला और देश की बढ़ रही अर्थव्‍यवस्‍था को एक नई ऊर्जा देने वाला होगा। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बताया कि बजट न केवल देश की इकॉनमी की रफ्तार को सपॉर्ट देने वाला होगा बल्कि इसमें आम लोगों की कई आशाओं को भी पूरा किया जाएगा।

मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में किसानों और गरीबों पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जा सकता है। 

Exit mobile version