वाराणसी: प्रधानमंत्री के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, कल करेंगे नामांकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो बनारस हिन्‍दू विश्‍वव‍िद्यालय के सिंह द्वार पर पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल से शुरू हुआ। रोड शो दशाश्वमेध घाट पर खत्म हुआ। इस दौरान उनके साथ कई सारे वीआईपी भी मौजूद रहे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2019, 6:05 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में मेगा रोड शो गुरुवार को हुआ। जिसकी शुरुआत शाम 4.30 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने के साथ ही हो गई थी। 

हालांकि रोड शो का कार्यक्रम अधिकारिक तौर पर लंका स्थित सिंह द्वार से हुआ। शाम लगभग सवा पांच बजे पीएम ने पं. महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पाल्‍यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की। उनके रोड शो के दौरान लाखों लोग स्‍वागत के लिए खड़े थे। 

इस दौरान रोड शो के काफिले में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, प्रकाश सिंह बादल, पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी और ज्योत्सना श्रीवास्तव के समेत तमाम नेता मंत्री और पार्टी पदाधिकारी भी शामिल हुए।

Published : 
  • 25 April 2019, 6:05 PM IST

No related posts found.