Site icon Hindi Dynamite News

PM Modi in Kushinagar: लुंबिनी से कुशीनगर पहुंचे पीएम मोदी, किये भगवान बुद्ध के दर्शन-पूजन, जानिये ताजा अपडेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर लुंबिनी से कुशीनगर पहुंच गये हैं। यहां यूपी सरकार के कई मंत्री भी पहुंचे हैं। पीएम मोदी यहां भगवान बुद्ध के दर्शन और पूजन करेंगे। पढ़िये डाइमामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PM Modi in Kushinagar: लुंबिनी से कुशीनगर पहुंचे पीएम मोदी, किये भगवान बुद्ध के दर्शन-पूजन, जानिये ताजा अपडेट

कुशीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर लुंबिनी से कुशीनगर पहुंच गये हैं। यहां यूपी सरकार के कई मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी यहां भगवान बुद्ध के दर्शन और पूजन में शामिल होंगे। पीएम मोदी कुशीनगर में भगवान बुद्ध के परिनिर्णवाण स्थल जाकर पूजन-दर्शन करेंगे।

भगवान बुद्ध के दर्शन और पूजन में शामिल होने के बाद पीएम मोदी लखनऊ के लिए रवना हो गये हैं, जहां वे सीएम योगी समेत यूपी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। 

पीएम मोदी सोमवार सुबह वायुसेना के हेलिकाप्टर से कुशीनगर होते हुए लुंबिनी पहुंचे। लुंबिनी पहुंचने पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने उनका जोरदार स्वागत किया। मोदी लुंबिनी में सबसे पहले महामाया देवी मंदिर गए। माया देवी मंदिर में उन्होंने पूजा की। इस दौरान पीएम देउबा भी उनके साथ थे। पीएम मोदी ने यहां कार्यक्रम को भी संबोधित किया। 

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में सारनाथ, बोधगया और कुशीनगर से लेकर नेपाल में लुम्बिनी तक ये पवित्र स्थान हमारी सांझी विरासत और सांझी मूल्यों का प्रतीक है। हमें इस विरासत को साथ मिलकर विकसित करना है और आगे समृद्ध भी करना है।

Exit mobile version