Site icon Hindi Dynamite News

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता के प्रति मुखर्जी की मजबूत प्रतिबद्धता और भारत की विकास यात्रा में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूं। राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी मजबूत प्रतिबद्धता और भारत की विकास यात्रा में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके आदर्श सुशासन को आगे बढ़ाने की दिशा में हमारे प्रयासों में हमारा मार्गदर्शन करते हैं।’’

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के कट्टर आलोचक थे। आवश्यक परमिट के बिना जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने को लेकर गिरफ्तार किए जाने के बाद 1953 में कश्मीर में नजरबंदी के दौरान मुखर्जी की मृत्यु हो गई थी। वह कश्मीर में प्रवेश करने के लिए परमिट की जरुरत का भी विरोध करते थे।

गौरतलब है कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया था और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।

 

Exit mobile version