नई दिल्लीः फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास मंगलवार को भारत पहुंचे। अब्बास अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान भारत और फिलिस्तीन के बीच कई अहम मुद्दों के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। साथ ही ज्ञापनों का आदान-प्रदान भी किया।
राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने लगातार हो रहे आतंकी हमलों की आलोचना की है और कहा कि हम आतंक के सभी तरीकों की निंदा करते है। पीएम मोदी ने कहा कि फिलिस्तीन की ओर से विकास के लिए किए गए प्रयासों को हमारा पूरा समर्थन है।
चार दिवसीय दौरे के पहले दिन महमूद अब्बास ने पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।

