Site icon Hindi Dynamite News

भारत-फिलिस्तीन के बीच कई समझौते, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास ने की आतंकवादी हरकतों की आलोचना

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास मंगलवार को चार दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर बात की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत-फिलिस्तीन के बीच कई समझौते, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास ने की आतंकवादी हरकतों की आलोचना

नई दिल्लीः फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास मंगलवार को भारत पहुंचे। अब्बास अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान भारत और फिलिस्तीन के बीच कई अहम मुद्दों के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। साथ ही ज्ञापनों का आदान-प्रदान भी किया।

ग्राफिक्स चित्रण

राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने लगातार हो रहे आतंकी हमलों की आलोचना की है और कहा कि हम आतंक के सभी तरीकों की निंदा करते है। पीएम मोदी ने कहा कि फिलिस्तीन की ओर से विकास के लिए किए गए प्रयासों को हमारा पूरा समर्थन है।

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और पीएम नरेंद्र मोदी

चार दिवसीय दौरे के पहले दिन महमूद अब्बास ने पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।

Exit mobile version