Site icon Hindi Dynamite News

बुंदेलखंड में गरजे मोदी- कहा बंद होगा अवैध खनन का धंधा

बुंदेलखंड के इलाके में चौथे चरण में मतदान होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज इस इलाके में चुनावी रैली को संबोधित किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बुंदेलखंड में गरजे मोदी- कहा बंद होगा अवैध खनन का धंधा

जालौन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बुंदेलखंड के जालौन में चुनावी रैली की और मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। उनके भाषण की प्रमुख बातें-

यह भी पढ़ें: गोरखपुर पहुंचे अमित शाह ने कहा- देश में समाप्त हो ‘तीन तलाक’

1. यूपी में सबसे बुरा हाल किसी का है, तो वो बुंदेलखंड है

2. सपा-बसपा या कांग्रेस सब एक ही सिक्के के अलग-अलग पहलू हैं

3. सपा-बसपा एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं, घोर विरोधी हैं, लेकिन नोटबंदी पर दोनों एक हो गए

4. बसपा का नाम बदल गया है, बहुजन समाजवादी पार्टी अब 'बहन जी संपत्ति पार्टी' बन गई

5. सपा-बसपा और कांग्रेस को चुन-चुन कर साफ कर दीजिए, और ऐसी सजा दीजिए कि जो 'टेकेन फॉर ग्रानटेंड' मानते है, वो भूल जाएं

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के रुप में पहली बार महराजगंज में गरजेंगे नरेन्द्र मोदी

6. बुंदेलखंड की बर्बादी को ठीक करने के लिए, गढ्ढे से बाहर निकालने के लिए, लखनऊ में भी बीजेपी का इंजन लगाना होगा

7. बुंदेलखंड में बस एक ही उद्योग पनपा है, 'अवैध खनन' उसके लिए ही लखनऊ से यहां लोग आते हैं

8. अवैध खनन के कारोबार को खत्म करने के लिए एक स्कॉड बनाया जाएगा

9. वैज्ञानिकों ने जो सैटेलाइट लॉन्च किए हैं, उसका उपयोग हम अवैध खनन को रोकने के लिए करेंगे

10. सरकार गरीबों के लिए होती है, लेकिन यहां की सरकार लूटने वालों के लिए होती हैः

11. सपा-बसपा के शासन में थानों पर सरकार का कब्जा होता है

12. निर्दोष लोगों की जमीनों पर बाहुबली अवैध कब्जा कर लेते हैं

13. भाजपा की सरकार बनने के बाद, गैरकानूनी काम करने वालों के खिलाफ स्पेशल सेल बनाया जाएगा और जेल भेजा जाएगा

 

Exit mobile version