Site icon Hindi Dynamite News

पीएम मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति की ओर से आयोजित इस समारोह में लिया भाग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा आयोजित उगादी समारोह में भाग लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पीएम मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति की ओर से आयोजित इस समारोह में लिया भाग

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा आयोजित उगादी समारोह में भाग लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नायडू के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा आयोजित उगादी समारोह में शामिल होकर खुशी हुई। दशकों से उन्हें जानने के बाद, मैंने संस्कृति के प्रति उनके लगाव और उस उत्साह को देखा है, जिसके साथ वह महत्वपूर्ण त्योहारों को मनाते हैं।’’

उगादी, दक्षिण भारत का प्रमुख पर्व है। दक्षिण भारत में नववर्ष के रूप में उगादी पर्व मनाया जाता है। उगादी का त्योहार हिंदू पंचांग के मुताबिक चैत्र माह के प्रथम दिन मनाया जाता है। इसे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना राज्यों में प्रमुख रूप से मनाया जाता है। वहीं, ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक यह पर्व मार्च या अप्रैल में पड़ता है। यह पर्व बसंत आगमन के साथ ही किसानों के लिए नई फसल के आगमन का भी अवसर होता है।

Exit mobile version