नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश के संबोधन अपने भाषण में इस बार आपके विचार और सुझावों को भी देश की जनता से साझा कर सकते हैं। इसके लिये पीएम मोदी ने देशवासियों से उनके विचार और सुझाव देने को कहा है।
पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने ट्विटर पर इसका आग्रह किया। ट्विटर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि लोग अपने विचार एवं सुझाव विशेष रूप से नरेंद्र मोदी एेप पर साझा कर सकते है। इसके अलावा इन्हें ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट माइजीओवी डॉट इन’ पर भी भेजा जा सकता है।
पीएम मोदी ने आगे लिखा है कि आने वाले दिनों में आपके सार्थक सुझावों का इंतजार रहेगा।

