Site icon Hindi Dynamite News

Good News: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिये बड़ी खुशखबरी, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की आधी सीटों पर सरकारी कॉलेज जितनी फीस

केंद्र सरकार ने मेडिकल स्टूडेंट्स के लिये बड़ा तोहफा दिया है। नई घोषणा के मुताबिक प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की आधी सीटों पर सरकारी कॉलेजों जितनी फीस ही ली जायेगी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Good News: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिये बड़ी खुशखबरी, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की आधी सीटों पर सरकारी कॉलेज जितनी फीस

नई दिल्ली: निजी मेडिकल कॉलेजों में भारी भरकम फीस के कारण डॉक्टरी पढ़ने के लिये एडमिशन न ले पाने वाले युवाओं के लिये यह खबर बड़ी राहत देने वाली है। मेडिकल स्टूडेंट्स के लिये केंद्र सरकार ने अबसे थोड़ी देर पहले बड़ी राहत की घोषणा की है। सरकार ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की आधी (50 फीसदी) सीटों पर सरकारी कॉलेज जितनी फीस ही लेने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस फैसले की जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थोड़ी देर पहले ट्विट करके लिखा “कुछ दिन पहले ही सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है जिसका बड़ा लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को मिलेगा। हमने तय किया है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर ही फीस लगेगी”।

सरकार के इस फैसले से डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले देश के उन हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा, जो भारी भरकम फीस के कारण निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला नहीं ले सकते हैं। 

Exit mobile version