नई दिल्ली: निजी मेडिकल कॉलेजों में भारी भरकम फीस के कारण डॉक्टरी पढ़ने के लिये एडमिशन न ले पाने वाले युवाओं के लिये यह खबर बड़ी राहत देने वाली है। मेडिकल स्टूडेंट्स के लिये केंद्र सरकार ने अबसे थोड़ी देर पहले बड़ी राहत की घोषणा की है। सरकार ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की आधी (50 फीसदी) सीटों पर सरकारी कॉलेज जितनी फीस ही लेने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस फैसले की जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थोड़ी देर पहले ट्विट करके लिखा “कुछ दिन पहले ही सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है जिसका बड़ा लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को मिलेगा। हमने तय किया है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर ही फीस लगेगी”।
कुछ दिन पहले ही सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है जिसका बड़ा लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को मिलेगा।
हमने तय किया है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर ही फीस लगेगी: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2022
सरकार के इस फैसले से डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले देश के उन हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा, जो भारी भरकम फीस के कारण निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला नहीं ले सकते हैं।