Site icon Hindi Dynamite News

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के नये गठबंधन नाम पर फिर बोला बड़ा हमला, जानिये क्या कहा इस बार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ने भले ही अपना नाम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) से बदलकर ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) रख लिया है लेकिन वह अपने ''भ्रष्टाचार और कुशासन के पापों'' को नहीं धो पायेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के नये गठबंधन नाम पर फिर बोला बड़ा हमला, जानिये क्या कहा इस बार

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ने भले ही अपना नाम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) से बदलकर ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) रख लिया है लेकिन वह अपने ''भ्रष्टाचार और कुशासन के पापों'' को नहीं धो पायेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के 45 सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन समाज और देश की सेवा कर रहा है तथा लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहा है।

मोदी ने सांसदों से सरकार के कामकाज के बारे में सकारात्मक संदेश लेकर लोगों के बीच जाने को कहा और उन्हें लोगों तक पहुंचने में अधिक से अधिक समय लगाने की सलाह भी दी।

प्रधानमंत्री ने संसदीय एनेक्सी में एक ऐसी ही बैठक में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के राजग के सांसदों से बात की।

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी गठबंधन अपना नाम बदलकर अपने 'भ्रष्टाचार और कुशासन के पापों' को नहीं धो पाएगा।

सूत्रों ने बताया कि मोदी ने अपने सहयोगियों के प्रति भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला और कहा कि उनकी पार्टी ने कई बार कम ताकत वाले अपने सहयोगियों का समर्थन किया है, ताकि उन्हें राज्य सरकारों में प्रमुख पद दिलाने में मदद मिल सके।

भाजपा ने राजग के सांसदों को क्षेत्रवार लगभग 40 सांसदों के समूहों में विभाजित किया है और उम्मीद है कि मोदी संसद के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान उनसे अलग-अलग बात करेंगे। इसकी पहली दो बैठकें सोमवार को हुईं।

Exit mobile version