Ayushman Bharat PMJAY SEHAT Scheme: जम्मू कश्मीर में आज से लागू होगी ‘आयुष्मान भारत’ योजना, जानियें किया हैं इसके लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आयुष्मान भारत PM-JAY सेहत योजना की शुरुआत जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों के लिए कर दी है। इस योजना का लाभ पूरे देश में कहीं भी उठाया जा सकता है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 December 2020, 1:59 PM IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर को पीएम मोदी ने एक बड़ी सौगात दी। दरअसल शनिवार को जम्मू-कश्मीर में पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लांच की है।

इस मौके पर पीएम ने कहा कि आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत ऐतिहासिक है। आज जम्मू-कश्मीर के सभी लोगो को आयुष्मान योजना का लाभ मिलने जा रहा है। इस योजना का लाभ पूरे देश में कहीं भी उठाया जा सकता है।

पहले आयुष्मान योजना का लाभ केवल छह लाख लोगों को मिल रहा था लेकिन अब सेहत योजना का लाभ जम्मू-कश्मीर के हर नागरिक को मिलेगा। योजना के लागू होते ही पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। 

वहीं पीएम मोदी ने हाल ही में हुए डीडीसी चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। इस जीत के लिए पीएम ने जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को बधाइयां देते हुए कहा कि "मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भी बधाई देता हूं।जिला विकास परिषद के चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है।

Published : 
  • 26 December 2020, 1:59 PM IST

No related posts found.