Site icon Hindi Dynamite News

जल्द आएगा 10 रुपये का प्लास्टिक नोट, देश में पांच जगह होगा ट्रायल

वित्त मंत्रालय जल्द ही देश में पांच स्थानों से प्लास्टिक के नोटों को परीक्षण के आधार पर प्रचलन में लाएगा। वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जल्द आएगा 10 रुपये का प्लास्टिक नोट, देश में पांच जगह होगा ट्रायल

दिल्ली: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा, 'प्लास्टिक बैंक नोट्स का 5 स्थानों पर फील्ड ट्रायल करने का फैसला लिया गया है।' मंत्री ने कहा कि, 'प्लास्टिक नोटों की छपाई के लिए आरबीआई को मंजूरी दे दी गई है।' उन्होंने कहा कि कई स्टडीज में साबित हुआ है कि प्लास्टिक के नोट मौजूदा कॉटन सबस्ट्रेट बेस्ड नोटों के मुकाबले ज्यादा चलेंगे।

नोटों की आयु बढ़ाने के मकसद से केंद्रीय बैंक बीते कई सालों से ऐसी करंसी चलाने के प्रयास में जुटा है, जो आसानी खराब न हो सकें। इसी नीति के तहत आरबीआई ने प्लास्टिक नोटों की छपाई का प्रस्ताव दिया है, जिसे केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। प्लास्टिक नोटों की शुरुआत 10 रुपये के नोट से होगी। इसके बाद अन्य नोटों की छपाई में भी इस विकल्प को आजमाने पर विचार किया जाएगा।
 

Exit mobile version