Site icon Hindi Dynamite News

पिथौरागढ़ के चौहरे हत्याकांड के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र के बुरसम गांव में शुक्रवार को पत्नी समेत अपने परिवार की चार महिलाओं को कथित तौर पर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी का शव सोमवार को गांव के निकट एक पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पिथौरागढ़ के चौहरे हत्याकांड के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र के बुरसम गांव में शुक्रवार को पत्नी समेत अपने परिवार की चार महिलाओं को कथित तौर पर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी का शव सोमवार को गांव के निकट एक पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने यहां बताया कि पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की संयुक्त टीम को तड़के आरोपी संतोष राम का शव गांव से तीन किलोमीटर दूर एक पेड़ से लटका मिला।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि चौहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद कथित रूप से उसने स्वयं की भी जान ले ली ।

हांलांकि, उन्होंने कहा कि राम के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।

राम ने 12 मई को एक वाद विवाद के बाद अपनी ताई, उनकी पुत्री और पुत्रवधु की कथित रूप से एक धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया था। बाद में उसके एक अन्य घर में राम की पत्नी का शव भी बरामद हुआ था जिसके पोस्टमार्टम से पता चला कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गयी है।

पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तब से आरोपी की तलाश कर रही थी।

 

Exit mobile version