Pilibhit: किसान के लिए हाथी बना यमराज किया हमला ,पैरों तले कुचलकर दी दर्दनाक मौत

पीलीभीत में खेत की रखवाली करने गए एक बुजुर्ग किसान को जंगली हाथियों के झुंड ने हमला कर मार दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 October 2023, 6:14 PM IST

पीलीभीत: पीलीभीत में खेत की रखवाली करने गए एक बुजुर्ग किसान को जंगली हाथियों के झुंड ने हमला कर मार दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर आलोक सिंह ने बताया कि हाथी के हमले में बुजुर्ग किसान गोपी

(60) की मौत हो गयी जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सेहरामऊ उत्तरी थाना पुलिस के अनुसार चलतुआ गांव में गोपी फसल की रखवाली करने के लिए प्रतिदिन की भांति रविवार रात खाना खाने के बाद खेत पर चले गए थे। वहां जंगली हाथियों के झुंड ने उनपर हमला बोल दिया एवं उनकी मौत हो गयी।

पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि गोपी ने खेत पर निगरानी के लिए जो झोपड़ी बनाई थी, जंगली हाथियों ने उसे भी तहस नहस कर दिया और फसलों को भी बड़ी मात्रा मे नुकसान पहुंचाया।

सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह जब गोपी घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश में खेत पर गए।

उनके अनुसार पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची है।

Published : 
  • 16 October 2023, 6:14 PM IST

No related posts found.