Site icon Hindi Dynamite News

Crime In Delhi: बाबा हरिदास नगर में पिकअप ने दिल्ली पुलिस के वाहन में मारी टक्कर, होमगार्ड की मौत, जानिए पूरा मामला

शहर में द्वारका के बाबा हरिदास नगर में दिल्ली पुलिस के वाहन से पिकअप वैन के टकरा जाने से 41 वर्षीय होमगार्ड के जवान की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime In Delhi: बाबा हरिदास नगर में पिकअप ने दिल्ली पुलिस के वाहन में मारी टक्कर, होमगार्ड की मौत, जानिए पूरा मामला

नयी दिल्ली: शहर में द्वारका के बाबा हरिदास नगर में दिल्ली पुलिस के वाहन से पिकअप वैन के टकरा जाने से 41 वर्षीय होमगार्ड के जवान की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि 22 और 23 अक्टूबर की दरमियानी रात को सहायक उप-निरीक्षक महेश कुमार और होमगार्ड का जवान धर्मपाल पीसीआर वैन में सवार होकर इलाके में गश्त कर रहे थे। उसने बताया कि नजफगढ़-बहादुरगढ़ मार्ग पर एक पिकअप वैन ने उनके वाहन को टक्कर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए।

एक अधिकारी ने कहा, 'दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि महेश को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।'

पुलिस ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेज गति से गाड़ी चलाना) और 304ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज किया गया तथा पिकअप चालक जय लाल (33) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version