Site icon Hindi Dynamite News

फिलीपींस: कैसीनो में हुई गोलीबारी में 34 की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी

फिलीपींस में शुक्रवार को कैसीनो में गोलीबारी हुई। इसमें 34 लोगों की मौत हो गई। इस हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फिलीपींस: कैसीनो में हुई गोलीबारी में 34 की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी

मनीला: फिलीपींस की राजधानी मनीला के एक रिसॉर्ट और कैसीनो में शुक्रवार को एक बंदूकधारी ने हमला कर दिया। इसमें 34 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हमले के बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। बताया जा रहा है कि हमले के तुरंत बाद आतंकी संगठन आइएस ने इसकी जिम्‍मेदारी ली है।

यह घटना तब हुई जब हमलावर रिसॉर्ट्स वर्ल्ड मनीला कैसीनो में घुसा और गैंबलिंग मशीनों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। उसने वहां रखी मेजों को आग लगा दी। इसके बाद हमलावर स्टोर रूम में गया और वहां रखी करोड़ों की गेमिंग चिप चुरा ली।

आईएस ने ली जिम्मेदारी

पुलिस प्रमुख रोनाल्ड डेला रोसा ने बताया कि हमलावर मारा गया। बंदूकधारी की मौत और पुलिसकर्मियों के हमले के पीछे की मंशा की पुष्टि करने से पहले इस्लामिक स्टेट समूह ने इसकी जिम्मेदारी ली।

हमला या लूट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया। डोला रोस और मनीला पुलिस प्रमुख ऑस्कर अल्बायाल्दे ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह आतंकवादी हमले के बजाए लूटपाट की घटना थी।

Exit mobile version