दिल्ली के 400 पेट्रोल पंप आज रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह

आज राष्ट्रीय राजधानी के 400 पेट्रोल पंप और उनसे जुड़े सीएनजी पंप बंद हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें आखिर क्या है पूरा मामला…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2018, 10:22 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के पेट्रोल, डीजल पर वैट घटाने से इनकार करने के विरोध में आज को राष्ट्रीय राजधानी के 400 पेट्रोल पंप और उनसे जुड़े सीएनजी पंप बंद रहेंगे। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने निर्णय लिया है कि पेट्रोल पंप आज को सुबह छह बजे से अगले 24 घंटों के लिए बंद हैं।

 

केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों अपनी ओर से पेट्रोल-डीज़ल पर ढाई रुपये कम किए जाने के बाद कई राज्यों ने पेट्रोल-डीज़ल पर ढाई रुपये वैट घटाया था। लेकिन  दिल्ली के पड़ोस की यूपी और हरियाणा की सरकारें 5 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा चुकी है, लेकिन दिल्ली सरकार ने ऐसा नहीं किया। 

राजधानी में डीटीसी कर्मचारी भी आज धरना-प्रदर्शन पर रहेंगे। प्रदर्शन में डीटीसी के अधिकतर कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना है।

Published : 
  • 22 October 2018, 10:22 AM IST

No related posts found.