Site icon Hindi Dynamite News

पेरू में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 44 लोगों की मौत

पेरू के अरेक्विपा क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसा सामने आया है। यहां बस के खाई में गिरने से 44 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गये है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पेरू में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 44 लोगों की मौत

लीमा: पेरू के अरेक्विपा क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसे में 44 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गये है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह हादसा घनटा कैमाना के नॉर्थ पैन-अमेरिकी राजमार्ग पर उस समय हुआ जब एक यात्री बस एक पहाड़ी इलाके से गुजर रही थी, अचानक ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस गहरी गहरी खाई में समा गई।

 

बस में कितने लोग सवार थे, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाला और साथ ही बस को भी क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

गौरतलब हो कि पेरू में हुआ यह दूसरा बड़ा बस हादसा है। इससे पहले जनवरी में एक भयानक सड़क हादसे हुआ था, जिसमें कई लोगों ने जान गवां दी थी।

Exit mobile version