Site icon Hindi Dynamite News

UP B.Ed JEE 2020 exam: यूपी बीएड और जेईई परीक्षा के लिये रविवार को लॉकडाउन में इस तरह करें यात्रा

उत्तर प्रदेश बीएड और जेईई 2020 के रविवार 9 अगस्त को होने वाली परीक्षा में भाग लेने वालों के लिये सरकार ने लॉकडाउन के दौरान यात्रा की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP B.Ed JEE 2020 exam: यूपी बीएड और जेईई परीक्षा के लिये रविवार को लॉकडाउन में इस तरह करें यात्रा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बीएड और जेईई 2020 के लिये आगामी रविवार यानि 9 अगस्त को राज्य भर में परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है। लेकिन इसी दिन राज्य में साप्ताहिक लॉकडाउन भी रहेगा। इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये सरकार द्वारा एक खास गाइडलाइन जारी कर दी गयी है ताकि लॉकडाउन के कारण परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

उत्तर प्रदेश बीएड और जेईई 2020 परीक्षा में भाग लेने वाले रविवार को लॉकडाउन के दौरान परीक्षा के लिये कहीं भी यात्रा कर सकेंगे। लेकिन परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अपना एडमिट कार्ड अपने साथ रखना होगा और मांगे जाने पर यात्रा के दौरान अपने इस एडमिट कार्ड को दिखाना होगा।

यूपी सरकार ने UP B.Ed JEE 2020 exam के लिये कोरोना महामारी के बचाव के लिये किये जाने वाले साप्ताहिक लॉकडाउन के मद्देनजर ये नये नियम बनाये हैं। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंशिंग और कोरोना के मद्देनजर अन्य नियमों का पालन किया जाना भी जरूरी है।

 

Exit mobile version