Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान में दलित युवती हत्याकांड को लेकर लोगों का गुस्सा चरम पर, पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को रोका

राजस्थान के करौली में हुए दलित युवती हत्याकांड मामले को लेकर विधानसभा की ओर जा रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शुक्रवार को रोक दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान में दलित युवती हत्याकांड को लेकर लोगों का गुस्सा चरम पर, पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को रोका

जयपुर: राजस्थान के करौली में हुए दलित युवती हत्याकांड मामले को लेकर विधानसभा की ओर जा रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शुक्रवार को रोक दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) भरतलाल मीणा ने बताया कि विधानसभा की ओर जा रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को विधानसभा से पहले रोक दिया गया। मीणा ने बताया कि इन कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश की तो उन्हें अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 129 के तहत बस में बिठाकर तितर-बितर किया गया।

ज्योतिनगर थानाधिकारी अनिल मुंड ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में धारा 144 लगी हुई है और एबीवीपी कार्यकर्ता एक जगह एकत्रित होकर विधानसभा की ओर आगे बढ़ रहे थे।

उन्होंने बताया कि उन्हें आईबीएस अस्पताल के पास बैरिकेडिंग कर रोका गया लेकिन कुछ कार्यकर्ता बेरिकेडिंग पर चढ गये। उन्होंने बताया कि रोकने दौरान तीन चार कार्यकर्ताओं के मामूली खरोंच आई, उन्हें एंबुलेंस से सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा गया है।

एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने कहा कि इस मामले में कार्यकर्ता आंदोलन जारी रखेंगे।

Exit mobile version