Site icon Hindi Dynamite News

काले कपड़े पहने लोगों को यूथ-20 कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह शामिल होने से रोका गया, जानिये पूरा मामला

सुरक्षा अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कश्मीर विश्वविद्यालय में आयोजित यूथ-20 कार्यक्रम में काले कपड़े पहने दर्जनों लोगों को शामिल होने से कथित तौर पर रोका। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
काले कपड़े पहने लोगों को यूथ-20 कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह शामिल होने से रोका गया, जानिये पूरा मामला

श्रीनगर: सुरक्षा अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कश्मीर विश्वविद्यालय में आयोजित यूथ-20 कार्यक्रम में काले कपड़े पहने दर्जनों लोगों को शामिल होने से कथित तौर पर रोका।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हालांकि, पुलिस ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व कार्यक्रम को बाधित करने की योजना बना रहे हैं।

यूथ-20 कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए कई आमंत्रितों ने अपने काले कपड़े उतार दिए, जबकि कुछ लोग समारोह में शामिल हुए बिना वापस लौट गए।

कश्मीर विश्वविद्यालय में जलवायु परिवर्तन पर यूथ-20 कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसमें भारत सहित 10 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। भारत की मेजबानी में हो रहे इस आयोजन का उद्देश्य जलवायु के संरक्षण के लिए और जलवायु परिवर्तन की वजह से होने वाले नुकसान को कम करने पर मंथन करना था।

Exit mobile version