Site icon Hindi Dynamite News

Tripura Voting Day: त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को त्रिपुरा के लोगों से अपील की कि वे ‘‘भयमुक्त होकर’’ मतदान में हिस्सा लें। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tripura Voting Day: त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी

नई दिल्ली/अगरतला: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को त्रिपुरा के लोगों से अपील की कि वे ‘‘भयमुक्त होकर’’ मतदान में हिस्सा लें।

खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘त्रिपुरा के लोग बदलाव के लिए एकजुट हैं। सभी लोगों, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूं कि वो लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें और शांति एवं प्रगति के लिए मतदान करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भयमुक्त होकर मतदान करें।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बृहस्पतिवार को मतदान जारी है। मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहेगा।

 

Exit mobile version