Site icon Hindi Dynamite News

आपराधिक मामलों के आरोपी की लोगों ने कर डाली हत्या, जानिये अपराध की पूरी कहानी

महाराष्ट्र के सांगली जिले में कुछ आपराधिक मामलों में आरोपी 27 वर्षीय एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आपराधिक मामलों के आरोपी की लोगों ने कर डाली हत्या, जानिये अपराध की पूरी कहानी

सांगली: महाराष्ट्र के सांगली जिले में कुछ आपराधिक मामलों में आरोपी 27 वर्षीय एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात कुपवाड़-कवलापुर मार्ग पर हुई।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान अमर जाधव के रूप में हुई है, जिसे सांगली से जिला बदर कर दिया गया था। वह हाल ही में लौटा था।

कुपवाड़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, 'जाधव के खिलाफ पहले से ही मामले दर्ज थे और उसे सांगली पुलिस ने जिला बदर कर दिया था। रविवार की रात जब वह अपनी मोटरसाइकिल पर था, तभी कुपवाड़-कवलापुर मार्ग पर बमनोली के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।'
उन्होंने बताया कि हमले के बाद उसे अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि हमले की वजह का पता नहीं चला है। फिलहाल, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version