Site icon Hindi Dynamite News

गाजा में क्यों सबसे अन्यायपूर्ण हमले का सामना कर रहे हैं लोग : प्रियंका

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को लोगों से गाजा के ''भाइयों और बहनों'' को याद करने का आग्रह किया और वहां जारी हिंसा को लेकर ''दुनिया के तथाकथित नेताओं'' के चुप रहने तथा ''सत्ता और लालच की तलाश में बेपरवाह'' रूप से आगे बढ़ने के लिए उनकी आलोचना की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गाजा में क्यों सबसे अन्यायपूर्ण हमले का सामना कर रहे हैं लोग : प्रियंका

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को लोगों से गाजा के ''भाइयों और बहनों'' को याद करने का आग्रह किया और वहां जारी हिंसा को लेकर ''दुनिया के तथाकथित नेताओं'' के चुप रहने तथा ''सत्ता और लालच की तलाश में बेपरवाह'' रूप से आगे बढ़ने के लिए उनकी आलोचना की।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाद्रा ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जब हमारे बच्चे जश्न मना रहे हैं, गाजा में बच्चों की बेरहमी से हत्या की जा रही है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रियंका ने कहा, ‘‘जब हम नववर्ष का जश्न मना रहे हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में प्यार, शांति, हंसी और अच्छाई भरने की कामना कर रहे हैं, आइए हम गाजा में अपने भाइयों और बहनों को भी याद करें जो अपने जीवन, गरिमा और स्वतंत्रता के अधिकार पर सबसे अन्यायपूर्ण और अमानवीय हमले का सामना कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारे बच्चे जश्न मना रहे हैं, उनके बच्चों की बेरहमी से हत्या की जा रही है। दुनिया के तथाकथित नेता चुपचाप देखते रहते हैं तथा सत्ता और लालच की तलाश में बेफिक्र होकर आगे बढ़ते रहते हैं।’’

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाद्रा गाजा में जारी हिंसा के खिलाफ मुखर रही हैं और वहां तत्काल युद्धविराम लागू करने की मांग कर रही हैं।

गाजा में इजराइली सेना के हमले में अब तक 21,600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version