जय शाह के आईएलटी20 में दुबई आने पर बातचीत के इच्छुक पीसीबी प्रमुख सेठी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी दुबई में बृहस्पतिवार को इंटरनेशनल लीग टी20 के उद्घाटन के मौके पर बीसीसीआई सचिव जय शाह के आने पर उनसे एशिया कप की मेजबानी अधिकारों को लेकर बात करने के इच्छुक हैं । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 January 2023, 2:52 PM IST

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी दुबई में बृहस्पतिवार को इंटरनेशनल लीग टी20 के उद्घाटन के मौके पर बीसीसीआई सचिव जय शाह के आने पर उनसे एशिया कप की मेजबानी अधिकारों को लेकर बात करने के इच्छुक हैं ।

पीसीबी के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ नजम एसीसी सदस्यों से संबंधों पर काम करना चाहेंगे ताकि सितंबर में पाकिस्तान में एशिया कप की मेजबानी सुनिश्चित हो सके । नजम इसलिये भी जा रहे हैं क्योंकि उन्हें बताया गया है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह भी पहुंच रहे हैं ।’’

बीसीसीआई ने हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की है कि शाह या अन्य पदाधिकारी जायेंगे या नहीं । अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि शाह पीसीबी अध्यक्ष से अनौपचारिक बात करना चाहेंगे भी या नहीं।

एसीसी अध्यक्ष शाह ने पिछले साल कहा था कि एशिया कप पाकिस्तान से बाहर खेला जायेगा जिस पर पीसीबी के तत्कालीन अध्यक्ष रमीज राजा ने भारत में होने वाले विश्व कप से बाहर रहने की धमकी दी थी ।

शाह ने हाल ही में एसीसी का दो साल का कार्यक्रम जारी किया तो सेठी ने उन पर तंज कसते हुए कहा था कि पीसीबी से मशविरा नहीं किया गया था । एसीसी ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि पीसीबी ने उसे कोई जवाब नहीं दिया था ।

अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने सभी देशों के क्रिकेट बोर्डों के प्रमुखों को आमंत्रित किया है ।

Published : 
  • 11 January 2023, 2:52 PM IST

No related posts found.