Site icon Hindi Dynamite News

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नियंत्रण रेखा पर गश्त, सैनिकों की तैनाती बढ़ाई गयी

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सैनिकों की गश्त और तैनाती बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नियंत्रण रेखा पर गश्त, सैनिकों की तैनाती बढ़ाई गयी

श्रीनगर: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सैनिकों की गश्त और तैनाती बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ की कश्मीर फ्रंटियर के पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा, ‘‘आतंकवादी संगठन हमेशा हिंसा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जवान सीमा पर सतर्क रहते हैं। हमारा प्रयास आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करना है। इस तरह के प्रयास सीमा पार से होते हैं, लेकिन हम उन्हें बलपूर्वक रोकते हैं।’’

पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब भी इस तरह (गणतंत्र दिवस) का कोई आयोजन होता है तो हमारी सतर्कता दोगुनी हो जाती है। हमने अपनी गश्ती और तैनाती को बढ़ा दिया है। हमारी कई कंपनियां कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए भी तैनात हैं और (हम) किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने का प्रयास करेंगे। ’’

Exit mobile version