पटनायक ने आईआईटीएफ-2023 में स्वर्ण पदक जीतने पर “टीम ओडिशा” की प्रशंसा की

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले’ (आईआईटीएफ-2023) में स्वर्ण पुरस्कार जीतने पर “टीम ओडिशा” के प्रयासों की सराहना की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 December 2023, 12:23 PM IST

भुवनेश्वर:  ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 'भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले' (आईआईटीएफ-2023) में स्वर्ण पुरस्कार जीतने पर “टीम ओडिशा” के प्रयासों की सराहना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ओडिशा के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री प्रदीप कुमार अमात, प्रधान सचिव संजय कुमार सिंह और निदेशक सरोज सामल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की और नयी दिल्ली में 14 दिवसीय आईआईटीएफ के समापन पर ओडिशा मंडप को प्रदान किया गया स्वर्ण पुरस्कार दिखाया।

मुख्यमंत्री ने विभाग को बेहतरीन काम जारी रखने, नई और बेहतर संचार रणनीतियों के साथ राज्य के विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने की सलाह दी।

आईआईटीएफ में ओडिशा मंडप ने पांच लाख से अधिक आगंतुकों को आकर्षित किया।

विज्ञप्ति के मुताबिक, व्यापार मेले में ओडिशा मंडप ने समृद्ध कला, संस्कृति और मूर्तिकला के साथ-साथ ओडिशा के समुद्री व्यापार को भी प्रदर्शित किया।

 

Published : 
  • 6 December 2023, 12:23 PM IST

No related posts found.