पटना: बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार द्वारा बहुमत हासिल करने के बाद विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनाने की प्रक्रिया पर फिर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने कहा कि अगर सदन में गुप्त वोटिंग होती तो परिणाम कुछ और अलग होते और कम से कम यह नीतीश के पक्ष में नहीं होते।
यह भी पढ़ें: बिहार में नीतीश ने जीता विश्वासमत
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा दिया है। जनता ने जिस गठबंधन के लिए वोट किये थे नीतीश उसके खिलाफ गये। इसलिए बिहार की जनता नीतीश को माफ नहीं करेगी। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश ने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया, जिससे जनता को उनकी नीयत पर शक है।

