Bihar Political Crisis: बिहार के सीएम पद से नीतीश कुमार का इस्तीफा, भाजपा के साथ बनाएंगे नई सरकार

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वे भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार का गठन करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2024, 11:21 AM IST

पटना: बिहार में राजनीतिक उठापटक का मौजूदा दौर लगभग खत्म हो गया है। नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही जेडीयू और आरजेडी की बिहार की महागठबंधन सरकार का पतन हो गया है। नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार का गठन करेंगे।

माना जा रहा है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज ही हो सकता है। नीतीश कुमार थोड़ी देर में एनडीए के साथ मिलकर सरकार गठन की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

नीतीश कुमार में अबसे थोड़ी देर पहले राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में ले भाजपा क समर्थन की चिट्ठी लेकर CM आवास पहुंचेंगे और विधायकों संग बैठक करके नई सरकार के गठन के प्रक्रिया शुरू करेंगे।

राजभवन से इस्तीफा देकर लौटे नीतीश कुमार ने कि वह अब नये गठबंधन में जा रहे है। पार्टी के सदस्यों के साथ मिलकर यह फैसला लिया गया। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।

Published : 
  • 28 January 2024, 11:21 AM IST

No related posts found.