Bihar: जेडीयू से निष्कासुत अजय आलोक ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बोले कई बड़े हमले

जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद आज पार्टी से निष्कासित किए गए पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ जमकर हमला बोला है । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2022, 5:01 PM IST

पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद आज पार्टी से निष्कासित किए गए पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ जमकर हमला बोला है ।

यह भी पढ़ें: यूपी में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह बने JDU के राष्ट्रीय महासचिव, जानिये क्या बोले नीतीश कुमार को लेकर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए श्री आलोक ने ट्वीट किया, "क्या संयोग हैं और अजब प्रयोग हैं - पेट भर के गालियाँ दे के और पेट में कितने दाँत हैं ये बताके राष्ट्रीय अध्यक्ष, दो-दो बार धोखा दे के खुद को मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने वाले अध्यक्ष संसदीय बोर्ड - ये काम सिर्फ़ एक ही विरला पार्टी कर सकती हैं जिसके नायाब नेता को सब भूलने की आदत है।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार को तगड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए 6 विधायक

पिछले 12 साल से प्रधानमंत्री बनने की आशा में बिहार का सत्यानाश करने वाले ये महान व्यक्ति नीतीश कुमार नहीं बल्कि “नाश कुमार “ हैं। कबीरदास ने तो अपनी डाल काटी थी ये आदमी अपनी छाया को काटने चला हैं। सोचिए आप लोग ? आपका क्या होगा  (वार्ता)

Published : 
  • 7 August 2022, 5:01 PM IST

No related posts found.