Patna News : शिक्षक भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों की पटना में पुलिस से झड़प

पटना के बेली रोड पर शिक्षक भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी टीआरई-3 परीक्षा में एक उम्मीदवार के लिए एक ही परिणाम की मांग को प्रदर्शन कर रहे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 August 2024, 11:46 AM IST

पटना: पटना के बेली रोड पर शिक्षक भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी टीआरई-3 परीक्षा में एक उम्मीदवार के लिए एक ही परिणाम की मांग को प्रदर्शन कर रहे थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  बेली रोड पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एकत्र हुए और जैसे ही उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कार्यालय की ओर जाने की कोशिश की पुलिस ने उन्हें रोक दिया, इसके बाद वे सड़क पर बैठ गए, जिससे यातायात बाधित हो गया।

पटना पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘सुरक्षाकर्मियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद उन्होंने सड़क खाली करने से इनकार कर दिया। अंत में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज सहित हल्का बल प्रयोग किया गया।
’उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। बाद में उम्मीदवारों के एक समूह को बीपीएससी अध्यक्ष से मिलने की अनुमति दी गई। पुलिस ने बताया कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भड़काने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Published : 
  • 13 August 2024, 11:46 AM IST