Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Bihar: बिहार में बेखौफ हुए बदमाश, भागलपुर में कई राउंड फायरिंग करके व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

बिहार से पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक अपराध की खबरें सामने आ रही है। अब भागलपुर में घर लौट रहे एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Bihar: बिहार में बेखौफ हुए बदमाश, भागलपुर में कई राउंड फायरिंग करके व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

पटना: बिहार में आपराधिक वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है। बेगूसराय के बाद अब भागलपुर में बेखौफ बदमाशों ने हत्या की एक वारदात को अंजाम दिया।  दुकान से घर लौट रहे एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने मौके पर 6 से 8 राउंड फायरिंग की, जिससे क्षेत्र में दहशत में मच गई। व्यवसायी की हत्या के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। 

भागलपुर के नाथनगर में केबी लाल चौक पर बुधवार देर रात सिल्क व्यवसायी की मोहम्मद अफजल पर छह गोलियां दागी गईं। जिसमें से चार उन्हें लगी हैं। व्यवसायी मौके पर गिर पड़े। वारदात के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद अफजल को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद भागलपुर के एसएसपी बाबूराम सहित कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। फरार बदमाशों की धरपकड़ और शिनाख्त के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। 

बिहार के भागलपुर में ये घटना ऐसे वक्त पर हुई, जब बेगूसराय में मंगलवार शाम को बदमाशों ने नेशनल हाइवे 28 पर चार थाना क्षेत्रों में जमकर खूनी तांडव मचाया था। बदमाशों ने 10 लोगों को गोली मारी थी, जिसमें से 31 साल के चंदन कुमार की मौत हो गई थी।

फायरिंग और हत्या की बढ़ती घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है।

Exit mobile version