Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Assembly Election: बिहार चुनाव में बढा कोरोना का खतरा, डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

बिहार विधानसभा चुनाव के लिये जारी प्रचार अभियान के बीच डिप्टी सीएम सुशील मोदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये। पढिये पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Assembly Election: बिहार चुनाव में बढा कोरोना का खतरा, डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिये जारी प्रचार अभियान के बीच नेताओं के कोरोना पॉजीटिव होने की खबरें लगातार बढञती जा रही है। अब बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिये पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है।

सुशील कुमार मोदी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, वह ठीक है लेकिन दो दिनों से शरीर का तापमान बढ़ा है, जिसके बाद पटना के एम्स अस्पताल में अब वो भर्ती हो गए हैं। जल्द ही कैंपेन पर वापसी करेंगे।

सुशील मोदी से पहले कुछ और नेता भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन कल ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। राजीव प्रताप रूडी, मंगल पांडे ने भी खुद को क्वारनटीन कर लिया था।   

Exit mobile version