Site icon Hindi Dynamite News

Pathaan Release: विवादों के बीच देशभर में रिलीज हुई शाहरुख और दीपिका की ‘पठान’, कहीं हाहाकार तो कहीं जश्न

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की फिल्म 'पठान' आखिरकार रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर देशभर में चर्चाएं हो रही है, कही इसको लेकर हाहाकार है तो कही जश्न मनाया जा रहा हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pathaan Release: विवादों के बीच देशभर में रिलीज हुई शाहरुख और दीपिका की ‘पठान’, कहीं हाहाकार तो कहीं जश्न

नई दिल्ली:  देशभर में भारी विवाद के बाद आखिरकार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज होने से शाहरुख के फैंस एक तरफ जहां बहुत ही खुश है, वहीं लोगों का कुछ तबका फिल्म की रिलीज को लेकर भड़का हुआ है। 

फिल्म 'पठान' 
फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान एक RAW एजेंट का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में किंग खान शाहरुख एक्शन हीरो के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए शाहरुख ने अपनी बॉडी पर भी काफी मेहनत की है। फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं। 

'पठान' की रिलीज पर शाहरुख के फैंस का जश्न 
फिल्म 'पठान' से शाहरुख 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। शाहरुख के फैंस फिल्म देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं।  सिनेमाघरों के बाहर फिल्म की टिकट के लिए फैंस की लाइन लगी हुई है। कई जगह तो फैंस फिल्म की रिलीज पर केक भी काट रहे हैं। आसान भाषा में कहे तो किंग खान के फैंस के बीच तो जश्न का माहौल है। 

'पठान' का विरोध
फिल्म 'पठान' की रिलीज को लेकर एक तरफ जहां जश्न मनाया जा रहा हैं वहीं कुछ जगह इसका भारी विरोध किया जा रहा है। कर्नाटक के कलबुर्गी में 'पठान' की रिलीज का बंपर विरोध किया गया। प्रदर्शनकारियों ने तो  थियेटर के सामने फिल्म का विरोध किया, जिसके चलते सभी सिनेमाघरों के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई। 

Exit mobile version