‘पठान’ दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली हिन्दी फिल्म बनी

सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत यश राज फिल्म्स की ‘पठान’ मंगलवार को दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली हिन्दी फिल्म बन गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2023, 5:47 PM IST

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत यश राज फिल्म्स की 'पठान' मंगलवार को दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली हिन्दी फिल्म बन गई है।

यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ)द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘पठान’ ने विदेश में 377 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि भारत में इसका कुल संग्रह 623 करोड़ रुपये है।

फिल्म में डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं। इसमें शाहरुख खान ने एक ऐसे भारतीय खुफिया एजेंट की भूमिका निभाई है जो भारतीय राजधानी पर आतंकी हमले की योजना को विफल करने के लिए वापस आता है।

Published : 
  • 21 February 2023, 5:47 PM IST