Site icon Hindi Dynamite News

Bihar News: बिहार में सियासी बवाल, पटना में कई कांग्रेसी गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

बिहार में शुक्रवार को सियासी पारा गरमाया हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar News: बिहार में सियासी बवाल, पटना में कई कांग्रेसी गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

पटना: बिहार की राजनीति में आगामी चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। बिहार में बेरोजागरी के खिलाफ 'पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा निकाल रहे कांग्रेस' नेता कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने कांग्रेस के कई नेताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

जानकारी के अनुसार पटना पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोक दिया। सीएम आवास का घेराव करने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पहले समझाया बुझाया गया, जब कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास जाने का जिद करने लगे तो पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग कर उन्हें रोकने का काम किया।

इस दौरान पटना की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारी प्रदर्शन देखने को मिला।

इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री बनाए जाने की वकालत की है। 

इस बयान ने सियासी गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। जहां कुछ लोग इसे सीएम नीतीश कुमार के सम्मान के रूप में देख रहे हैं, वहीं कुछ इसे भाजपा की छिपी रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं। इस बयान को लेकर जदयू की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

वहीं दूसरी ओर, इस बयान को राष्ट्रीय जनता दल ने शक की नजरों से देखते हुए पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि यह बयान नीतीश कुमार को साइडलाइन करने की एक शुरुआत है।

राजद के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी धीरे-धीरे नीतीश को हटाकर बिहार की सत्ता अपने हाथ में लेने की कोशिश कर रही है।

आरजेडी ने इस पूरे वाक्या को भाजपा के हिडन एजेंडा का हिस्सा बताया है इसके साथ ही भविष्यवाणी की है कि जेडीयू को धीरे-धीरे खत्म कर दिया जाएगा।

Exit mobile version