Site icon Hindi Dynamite News

पाटलिपुत्र: मीसा भारती ने दानापुर में खोला चुनाव कार्यालय, भाजपा पर विदाई का कसा तंज

बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव के लिए राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने दानापुर लालू खटाल में अपना चुनावी कार्यालय खोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पाटलिपुत्र: मीसा भारती ने दानापुर में खोला चुनाव कार्यालय, भाजपा पर विदाई का कसा तंज

पाटलिपुत्र: देश में लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। आज पूरे देश में दूसरे चरण का चुनाव और मतदान चल रहा है। ऐसे में पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव को लेकर राजद ने दानापुर स्थित लालू खटाल में अपना चुनावी कार्यालय का शुरूआत किया। इस दौरान पार्टी के सुप्रीमो राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी मीसा भारती मौजूद थीं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आज यानी शुक्रवार को देश में दूसरे चरण का चुनाव है। ऐसे में बिहार में महागठबंधन के भी कई उम्मीदवार खड़े हैं। इसको लेकर मीसा भारती ने कहा कि आज चुनावी कार्यालय की शुरुआत सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने के बाद की गई है। भगवान से कामना की है कि दूसरे चरण में भी महागठबंधन के तमाम उम्मीदवार जीतें और जनता की उम्मीद पर खरे साबित हों

जिस तरह से पहले चरण में जनता ने महागठबंधन का साथ दिया, वैसे आगे भी मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर मीसा भारती ने कहा कि देखते हैं कि प्रधानमंत्री आज बिहार में आए हैं, तो क्या-क्या बोलते हैं। बिहार में रोजगार कब मिलेगा और लोगों की आय कब दोगुनी होगी? इन सभी मुद्दों पर वो कभी बात नहीं करते हैं।

इस बार जनता जवाब देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि दो बार प्रधानमंत्री और देश के एनडीए सरकार पर जनता ने भरोसा जताया। मगर, जनता के भरोसे का फायदा उठाया गया। 

मीसा ने कहा कि बीजेपी की 400 सीट तो बहुत दूर, 200 सीट आ जाए, वो ही काफी है। देश और बिहार की जनता एनडीए सरकार की विदाई इस बार करके रहेगी।

Exit mobile version