Site icon Hindi Dynamite News

पश्चिम बंगाल: रसायन प्रयोगशाला में अमोनिया गैस टैंक में विस्फोट, नौ छात्र और शिक्षक हुए बीमार

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के एक सरकारी स्कूल की रसायन प्रयोगशाला में अमोनिया गैस टैंक में विस्फोट के बाद मंगलवार को एक शिक्षक और नौ छात्र बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पश्चिम बंगाल: रसायन प्रयोगशाला में अमोनिया गैस टैंक में विस्फोट, नौ छात्र और शिक्षक हुए बीमार

बारासात: पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के एक सरकारी स्कूल की रसायन प्रयोगशाला में अमोनिया गैस टैंक में विस्फोट के बाद मंगलवार को एक शिक्षक और नौ छात्र बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना हसनाबाद पुलिस थाना इलाके के टाकी एसएल कन्या उच्च विद्यालय में उस वक्त की है, जब 12वीं कक्षा के लिए रसायन का ‘प्रैक्टिकल’ चल रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि सांस के जरिए गैस के शरीर में प्रवेश कर जाने की वजह से छात्रों और शिक्षक को टाकी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि हालत में सुधार होने पर कुछ घंटों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

 

Exit mobile version